दूकानों की तलाशी, सर्वेक्षण प्रक्रिया बंद करने की मांग, व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती । शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिलाध्यक्ष डा. अश्विनी कश्यप के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर जी.एस.टी. प्राविधानों के अर्न्तगत उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर विभाग द्वारा तलाशी एवं सर्वेक्षण प्रकिया बंद कराने की मांग किया।
मुख्यमंत्री को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर विभाग द्वारा सर्वेक्षण एवं तलाशी प्रकिया का निर्णय वापस लिया जाय क्योंकि इससे व्यापारियों से भयादोहन, धन उगाही की आशंका प्रबल है। उत्पीड़न बढेगा जिससे कोरोना संकटकाल में मुश्किलें बढेंगी, व्यापार और प्रभावित होगा। बाजारों में व्यापारियों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही लॉक डाउन के अवधि के नुकसान की भरपाई किया जाय, व्यापारियों से लॉक डाउन के अवधि का बिजली का फिक्स चार्ज वापस या समायोजित किया जाय, लॉक डाउन के दौरान जिन व्यापारियों पर पुलिस द्वारा मनगढन्त मुकदमें दर्ज कराये गये हैं उन्हें वापस लिया जाय, व्यापारियों का अकारण उत्पीड़न, शोषण, धन उगाही बंद कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री दिनेश चन्द्र दूबे, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार किंग, अदालत प्रसाद, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।