-राष्ट्र निर्माण में आयकर का योगदान” विषय पर छात्रों को दी गई जानकारी
बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में गुरुवार, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को “राष्ट्र निर्माण में आयकर का योगदान” विषय पर एक ज्ञानवर्धक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आयकर अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक निदेशक विनय कुमार शुक्ल द्वारा अतिथिगणों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को कर व्यवस्था के महत्व की जानकारी देना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर धर्म राज चौधरी, ऑफिस सुप्रिटेंडेंट विनीत कुमार पाण्डेय, तथा सीनियर टैक्स असिस्टेंट यशेंद्र विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक सेवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास परियोजनाओं के लिए आयकर अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कर अनुपालन से राष्ट्र की आर्थिक मज़बूती सुनिश्चित होती है।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक निदेशक विनय कुमार शुक्ल ने कहा कि समय पर कर भुगतान और ईमानदार अनुपालन से हम अपने नागरिक धर्म का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह सत्र अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा।
BNT LIVE www.bntlive.com