Breaking News

देईसांड बाजार में दर्दनाक हादसा, 12 वर्षीय अंश की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बनकटी /बस्ती( वकील अहमद सिद्दीकी)बुधवार की सुबह नगर पंचायत बनकटी के देईसांड बाजार में उस वक्त हृदयविदारक हादसा हो गया जब बाजार आए 12 वर्षीय अंश गौड़ की ट्रैक्टर मे लगी राइसमिल की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में शोक की लहर पड गई ।जानकारी के अनुसार, अंश गौड़ पुत्र रोहित गौड़, निवासी ग्राम कोल्हूगाढ़ा, थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर, बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से देईसांड बाजार मे समान खरीदने आया था। तभी महुली की ओर से बनकटी की तरफ आ रही राधा मोहन राइस मिल देईसांड की (वाहन संख्या UP 42 BD 9342, पावर ट्रैक्टर, जिस पर धान मशीन लगी थी) ने अचानक बच्चे को टक्कर मार दी।
हादसे में अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, एंबुलेंस की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अंश की मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर बरामद कर थाने में भेज दिया है। वहीं चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अंश अपने पिता रोहित गौड़ का सबसे बड़ा बेटा था और कक्षा 7 का छात्र था। उसके दो छोटे बहनें हैं सोनम (8 वर्ष) और सृष्टि (5 वर्ष)। पिता बेरोजगार हैं और घर में कोई कमाने वाला नहीं है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

पत्नी पीड़ित पति ने डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर पाण्डेय ने …