कप्तानगंज/बस्ती। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम सामुदायिक सहभागिता से कप्तानगंज में गरीब बेटी के विवाह में 1 लाख 73 हजार की आर्थिक मदद कर मानवता की मिशाल पेश की है। नवम्बर माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8 बेटियों की शादी में टीम प्रत्येक परिवार की आर्थिक मदद के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया था जिसमें बस्ती के कप्तानगंज की बेटी भी सामिल थी।
बस्ती मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया कि संस्था की सभी व्यवस्थाएं मूर्तियां ऑनलाइन पारदर्शी हैं। मात्र 50 वार्षिक व्यवस्था सुख देकर इसका सदस्य बनाया जा सकता है एवं अधिकतम 50 प्रति माह का सहयोग करते हुए वैद्य सदस्य के रूप में संस्था के सदस्य बने रह सकते हैं। कप्तानगंज कस्बे के राम सूर्यकुमार चौरसिया का पंजीकरण जनवरी 2025 में हुआ था उन्होंने अपने बिटिया का भी पंजीकरण कराया था। 25 नवंबर को बिटिया की शादी है।भौतिक सत्यापन टीम में डॉ अरविंद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष चतुर पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष में कुमार की टीम लाभार्थी के घर पहुंच कर आवश्यक जानकारी, बैंक खाता विवरण प्राप्त कर भौतिक सत्यापन की। इस माह बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत कस्बा कप्तानगंज कस्बा निवासी सुरेश कुमार चौरसिया लाभार्थियों बेटी के विवाह में टीम द्वारा आर्थिक मदद किया जाएगा।
संस्थापक महेन्द्र वर्मा ने बताया गया कि अब तक एफआर सीटी की टीम 42 बेटियों के शादी में 33 लाख 41 हमार रुपये की मदद कर चुकी है, उन्होंने बताया कि बेटी किसी भी पिता के लिए बोझ नहीं होंगी, साथ ही एफआर सीटी सदस्य के आकस्मिक निधन पर दो सदस्यों के नॉमिनी को 26.77 लख रुपए सहयोग संस्था द्वारा कराया गया है। जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि 18 से 60 वर्ष को कोई भी व्यक्ति एफआर सीटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर के सदस्य बन सकता है।
BNT LIVE www.bntlive.com