Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मानक विहीन गेहूं खरीद पर राम जानकी मार्ग जाम करते किसान

कुदरहा/बस्ती।कुदरहा विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति परमेश्वरपुर पिपरपाती में किसानों को जबरन प्रति कुन्तल चार किलो अधिक या उन्नीस सौ रुपये में खरीद करने पर किसानों ने रामजानकी मार्ग को किया जाम पुलिस ने आंदोलित किसानों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया ।

शुक्रवार सुबह करीब दस बजे साधन सहकारी समिति परमेश्वरपुर पिपरपाती पर किसान अपना गेहूं बेचने के लिए पहुंचे तो समिति के सचिव राजकुमार ने किसानों का गेहूं जबरन प्रति कुन्तल चार किलो अधिक या उन्नीस सौ रुपये पर खरीदने की बात कही तो किसाने ने पूछा कि सरकारी रेट उन्नीस सौ पचहत्तर है तो मानक के अनुसार क्यों नही खरीदा जा रहा है इस पर सचिव ने कहा कि प्रति कुन्तल चार किलो अधिक गेहूँ देने पर या उन्नीस सौ में ही हम खरीद सकते है नही तो आप कहीं भी जाकर अपना गेहूं बेच सकते हैं इस पर पिपरपाती निवासी किसान जितेंद्र पाल, अजय पाल, विनोद यादव, बलजीत यादव ,प्रदीप यादव ,रूद्र नारायण ,सुनील यादव ,सुरेंद्र यादव, महेंद्र चौधरी ,बीरबल गौतम आदि ने उग्र होकर रामजानकी मार्ग को जाम कर दिया किसानों ने बताया कि चार-पांच दिन से सचिव गेहूं तौल करने में आनाकानी कर रहे थे और जब आज सुबह किसान की गेहूँ लेकर केंद्र पहुंचे हैं तो प्रति कुन्तल चार किलो अधिक या सरकारी रेट से कम पर जबरन लेने की बात कही इस पर मजबूरन रामजानकी मार्ग को जाम करना पड़ा सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज योगेश कुमार सिंह हमराहीयों के साथ पहुंचे और रामजानकी मार्ग से जाम को हटवाया और किसानों को सरकारी रेट पर गेहूं तौल कराने का आश्वासन दिलाया सचिव से वार्ता किया सचिव के सरकारी रेट पर गेहूँ खरीदने के आश्वाशन पर किसानों ने जाम को हटाने को राजी हुये।