बस्ती। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों की मदद में सबसे पहले आगे आने वाले अनंता हार्ट एंड कैंसर हास्पिटल के डायबिटीज एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अजय कुमार चौधरी को बेहतर समर्पण व उललेखनीय कार्यों के लिये बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पहले भी कई अन्य संस्थाओं से भी अवार्ड मिल चुके है
उनका सम्मान पत्र लेकर लौटे अनंता हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ई०राहुल चौधरी ने बताया कि डा. अजय कुमार चौधरी के ईलाज से सैकड़ों परिवारों में खुशियां आयी है उनके प्रयासों से कई डायबिटीज व हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नया जीवन मिला है। एक डॉक्टर के रूप में जितना संभव हो पाता है सेवा कर स्वस्थ रखने का प्रयास करते हैं। सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और बढ गयी है। बताया कि अनंता हार्ट एंड कैंसर हास्पिटल का निर्माण मानव सेवा के लिए खोला गया था वह निरन्तर गतिमान है। उन्होने सम्मान के लिये उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के प्रति आभार जताया।
BNT LIVE www.bntlive.com