Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

निगरानी समिति के सदस्य प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो की निगरानी करे-सौम्या अग्रवाल

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 के लिए विकास भवन में स्थापित कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पूरी क्षमता से कार्य करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि कुछ कर्मचारियों ने जिनकी ड्यूटी कमांड सेंटर के लिए लगाई गई थी अभी भी ज्वाइन नहीं किया है जिसकी वजह से कार्य धीमा हैै। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया है कि कमांड सेंटर के लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी आज शाम तक रिपोर्ट करें तथा उनको आवंटित कार्य प्रारंभ करें।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य धीमा चल रहा है साथ ही फीडिंग भी समय से नहीं हो पा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने डीपीसी सुधीर यादव को फीडिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि इनके साथ अलग से कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किया जाए। पूर्व में कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा देखा जा रहा था और उनके द्वारा दो कंप्यूटर ऑपरेटर भी उपलब्ध कराए गए थे। जिलाधिकारी ने उन्हें फोन पर निर्देशित किया है कि वह कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कमांड सेंटर में कार्य शुरू करायें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की समीक्षा किया। यह कार्य डॉक्टर राकेश मणि तथा डीपीएम राजेश पांडे द्वारा देखा जा रहा है। राजेश पांडे ने बताया कि एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता है तथा आवश्यकतानुसार मरीजों को समय से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा कराए जा रहे सैनिटाइजेशन कार्य पर संतोष व्यक्त किया तथा इसे नियमित जारी रखने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कमांड सेंटर से प्रतिदिन होम आइसोलेटेड व्यक्तियों से फोन पर बातचीत की जाए तथा उनकी स्थिति की जानकारी ली जाए। आरआरटी की टीम प्रतिदिन इन मरीजों को विजिट करें तथा पोर्टल पर उनकी स्थिति अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि कमांड सेंटर से कैली अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों से वार्ता करके जानकारी हासिल की जाए तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को सीएमएस डॉक्टर जी एम शुक्ला को तत्काल अवगत कराया जाए ताकि इन कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में निगरानी समितियों को सकिय करते हुए उनकी गतिविधि को बढ़ाया जाए। निगरानी समिति के सदस्य प्रत्येक दिन होम आइसोलेटेड व्यक्तियों की निगरानी करें तथा गांव में आने वाले प्रवासी लोगों की सूचना उपलब्ध कराएं। अब गांव में प्रवासी लोगों के आने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा तथा उनकी कोविड-19 की जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 के मरीजों का विवरण दर्ज करते समय उनका पता एवं मोबाइल नंबर पुष्ट करके ही दर्ज किया जाए। यदि उपलब्ध हो तो उनके घर के अन्य सदस्यों का भी नंबर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने कैली अस्पताल में जांच में नेगेटिव पाए गए परंतु कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों के लिए अलग से वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे मरीजों की इलाज के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने जिला अस्पताल में भी होल्डिंग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के आने पर उन्हें वहां रखा जा सके। जांच में कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने पर तदनुसार उनका इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ऐसे प्रिज्मपटिव व्यक्तियों की एक्सरे और अन्य जांचों के माध्यम से कोरोना की जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सांस लेने में दिक्कत वाले व्यक्तियों के लिए ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीएमएस डॉक्टर जीएम शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन 250 ऑक्सीजन सिलेंडर खर्च हो रहे हैं।

जिलाधिकारी ने सभी कोविड एल-1 हास्पिटल तथा कोरेन्टाइन सेंटर में आवश्यक स्टाॅफ की ड्यूटी लगाने, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पचपेड़िया मार्ग स्थित डूडा के आश्रय स्थल को एल-1 हास्पिटल बनाया जायेगा। इसके प्रभारी डाॅ0 सी0के0वर्मा होगें। जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया है कि वह इसका निरीक्षण करके स्टाॅफ के रहने तथा मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

सीआरओ नीता यादव ने बताया कि 930 ग्राम पंचायतों मंे कोरेन्टाइन संेटर बना दिया गया है। बैठक में सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, डाॅ0 जी0एम0शुक्ला, डाॅ0 अजीत कुशवाहा, टी0पी0 गुप्ता, आलोक कुमार, उमेश, सुधीर यादव, आनन्द शुक्ला एवं कमान्ड सेंटर में तैनात में सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।