Breaking News

लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम वाल्टरगंज में गायन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

बस्ती। लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम, वाल्टरगंज, बस्ती में गायन प्रतियोगिता का भव्य एवं शानदार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा-2 तक कुल 108 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व निदेशिका अपर्णा सिंह के कर-कमलों से माँ सरस्वती एवं विद्यालय-स्थापिका स्व. श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्र पर पुष्पार्पण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के नन्हें बच्चों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में स्नेहलता पाठक एवं अंकिता पाण्डेय जी उपस्थित रहीं, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों का सूक्ष्म अवलोकन कर निष्पक्ष मूल्यांकन किया।
संस्था के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि “संगीत और स्वर में अद्भुत शक्ति होती है, जो न केवल मन को आनंदित करती है बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है।”
अपर्णा सिंह जी ने बाल-प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि –“ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों की आंतरिक क्षमताओं को पहचानने का माध्यम बनती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं, बल्कि एक सशक्त समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण भी है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सिंह ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए संगीत के महत्व के बारे में बताया कि संगीत का हमारे जीवन में बहुत महतवपूर्ण योगदान होता हैं।
श्रीमती शशि त्रिपाठी जी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को संगीत के प्रति आभार प्रकट किया तथा निदेशिका एवं प्रबंधक के गरिमामयी उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की ओर से चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को शुभकामनाएं

बस्ती। सूर्य उपासना का लोकपर्व छठ महापर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया …