-आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित होटल में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
आगरा। मंगलवार दोपहर शहर के शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित एक होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती होटल की पहली मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायल युवती को कपड़े से ढककर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स स्थित होटल द हेवन की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती के गिरते ही होटल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवती के साथ आए युवक और होटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय होटल में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान युवती किसी तरह छिपने का प्रयास कर रही थी और छत के किनारे बने एक हिस्से (डक्ट) पर चढ़ गई, जो कमजोर था। संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। होटल संचालक और वहां मौजूद लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
BNT LIVE www.bntlive.com