Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक ने डीएम के ओएसडी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच, कार्रवाई की मांग

बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिलाधिकारी के ओ.एस.डी. सहित अनेक अधिकारियों के स्टेनो एवं लिपिकों के जनपद में दशकों से एक ही पटल पर तैनाती, भ्रष्टाचार, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के मामले में जांच, कार्रवाई एवं स्थानान्तरण हेतु आदेशित करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि एक गोपनीय पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया गया है कि जिलाधिकारी के ओ.एस.डी. बजरंग बली पाण्डेय द्वारा भ्रष्टाचार करके आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किया है। इनके द्वारा 11 दिसम्बर 2019 को भानपुर तहसील के मुगरहा में गाटा संख्या 191 /01.8920 हेक्टेयर में से 0.8885 हेक्टेयर जमीन का बैनामा 55 लाख रूपये में कराया गया। इसमें 5 लाख नकद एवं शेष राशि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भुगतान किया गया। पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि डीएम के ओ.एस.डी. बजरंग बली पाण्डेय द्वारा मूडघाट में तीन मंजिला मकान बनवाया गया जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रूपये है। विभागों से पैसा वसूलना, छोटे कर्मचारियों को धमकाना, निलम्बन एवं विभागीय कार्यवाही की धमकी देना जैसी शिकायते मिली है। इन मामलों की जांच कराकर इनका स्थानान्तरण गैर जनपद में कराया जाय।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।