Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

नोड्यूज के नाम पर प्रत्यशियो से हो रही है धनउगाही

बस्ती।जिला निर्वाचन अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल के आदेशों का नहीं कर रहे पालन उन्हीं के ब्लाको के कर्मचारी।

अदेयता प्रमाण पत्र (नोड्यूज) के नाम पर ब्लाकों पर खूब हो रही है प्रत्याशियों से पैसे की वसूली।

अदेयता प्रमाण पत्र (नोड्यूज) के नाम पर प्रत्यशियों से 750 रुपए वसूल रहे हैं ब्लाक के कर्मचारी।

बस्ती जिले में कप्तानगंज हरैया विक्रमजोत सहित सभी ब्लाकों पर हो रही है वसूली।

ब्लाकों पर नहीं है बकायेदारों की कोई सूची।

जब इस संबंध में अपर जिलाधिकारी बस्ती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है जो बकाए दार हैं उन्हीं से अदेयता प्रमाण पत्र नोड्यूज का पैसा लगेगा अन्यथा किसी का पैसा नही लगेगा रसीद फ्री में कटेगा