Breaking News

चतुर्वेदी परिवार ने गरीबो के साथ मनाई दीवाली की खुशियां

– सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने त्यौहार के दिन जरूरतमंदों एवम् बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का किया प्रयास

संतकबीरनगर।त्यौहारों के पुरानी परंपरा की झलक भिटहा स्थित “चतुर्वेदी विला” में फिर देखने को मिली। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सैकड़ों जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में मिठाई, अंगवस्त्र और नकदी वितरित करके क्षेत्र के हर घर में दीपोत्सव पर्व की खुशियां बिखेरने का प्रयास किया। दीपावली पर्व के दिन का शुभारंभ आवाम के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करके चतुर्वेदी विला के जिम्मेदारों ने एक दूसरे को शुभकामना दिया। अपने बधाई संदेश में जिले में सामाजिक समरसता के ध्वजवाहक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दीपावली। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की तरफ आगे बढ़ने का संबल प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के चेहरे पर पर्व के खुशहाली की मुस्कान लाकर त्योहार मानने का अलग ही आनंद होता है। उन्होंने समाज के सुविधा संपन्न समुदाय को कमजोर तबके के चेहरे पर मुस्कान लाकर उनके साथ त्यौहार की खुशियां मनाने के लिए आगे आने की अपील किया। डा चतुर्वेदी ने जनपदवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए उन्हें शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की सलाह दिया। एसआर के एमडी एवम नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि त्यौहार और पर्व हमें भविष्य में समाज के प्रति बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में इस दीपावली पर समाज के दबे कुचले वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाकर मनाने का संकल्प लेना होगा। श्री चतुर्वेदी ने भविष्य में कबीर की सरजमीं को खुशहाली और तरक्की के मार्ग पर ले जाने का संकल्प लिया। पूर्व प्रमुख ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए सभी के खुशहाल जीवन की कामना किया। इस दौरान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, अभयानंद सिंह, दिग्विजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Check Also

बसपा की ऐतिहासिक रैली से मिली संजीवनी- लवकुश पटेल

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने लखनऊ …