Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आर्ट आफ बस्ती की बैठक सम्पन्न

बस्ती। सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ बस्ती की एक आवश्यक बैठक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मो हासिम आजमी विक्की एवं सचिव मास्टर शिव ने कहा कि आर्ट ऑफ बस्ती द्वारा संस्कार भारती भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं बस्ती विकास समिति के सहयोग से 20 एवं 21 मार्च को अपनी विलुप्त हो रही लोक विधाओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में दो दिवसीय लोक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वही कार्यक्रम संयोजक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदघाटन संस्कार भारती के संस्थापक कलाऋषि पदमश्री बाबा योगेन्द्र जी करेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन में पदमश्री बाबा योगेन्द्र जी का लगभग 12 संस्थाओं द्वारा सम्मान, विद्यालयों की प्रस्तुति, रंगोली, चित्रकला के साथ साथ स्थानीय कलाकारों अरुण राय, राजेश आर्य, विनोद उपाध्याय, कामिनी मिश्रा, डॉ रंजना अग्रहरी, राजकुमार ग्रुप, रमेश राना, अमरेश पाण्डेय, रजनी गुप्ता के अलावा अन्य स्थानीय कलाकारों सहित गोरखपुर बनारस अयोध्या से आ रहे मशहूर कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह, राजकुमार झा, अनीश मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, अमित अंजन, अनुपम मुखर्जी, रविराज, शगुन श्रीवास्तव की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ विजय श्रीवास्तव द्वारा रचित नाटक नई रीति का भी मंचन होना है।
बैठक में विनायक जायसवाल, निमित विसनानी, सरोज मिश्र, डॉ नवीन श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, अभिषेक ओझा, दुर्गेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नीलम मिश्रा, ईना लखमानी, शांतुम गोयल, भक्ति नारायण श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, कुँवर श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, धनुषधारी, प्रदीप, माधव सहित। अन्य लोग उपस्थित रहे।