Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय जीवन बीमा निगम बस्ती शाखा के कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल किया

बस्ती।बस्ती जिले में आज कर्मचारी संघ द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी में आईपीओ लाने एफडीआई सीमा को 49% से 74% करने, अगस्त 2017 से लंबित वेतन वृद्धि समझौता लागू न करने, श्रम कानून में बदलाव करने, तथा सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम बस्ती शाखा के कर्मचारियों व अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल किया। इस अवसर पर क्लास वन फेडरेशन के सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त मोर्चा के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की संगठन का मुख्य उद्देश्य था जनता के पैसों रक्षा करना एवं उन पैसों को जनता के हितो में लगाना। जीवन बीमा निगम अपने 65 वर्ष की शानदार यात्रा में बखूबी निभा रहा है ।अपने लाभांश का 95% धन पॉलिसी धारकों को देने के बाद अब तक 32 लाख करोड़ की संपदा राष्ट्र निर्माण में सहयोग की जा चुकी है। ऐसे में एलआईसी में आईपीओ लाने का निर्णय का अदूरदर्शी व राष्ट्र के प्रगति में प्रतिकूल है इस अवसर पर विकास अधिकारी संगठन के मंत्री देवेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा कि एलआईसी में आईपीओ तथा बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% करना। मालिकाना हक पर 75% वाले विदेशी पूंजी वाले संस्थान का अधिकार हो जाएगा जो भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जी डी आई यू के संयुक्त मंत्री कामरेड अरविंद कुमार ने कहा कि एलआईसी में आईपीओ लाने का निर्णय 42 करोड़ पॉलिसी धारकों के हितों से खिलवाड़ है जो आज भारत सरकार को सी पंचवर्षीय योजना में अब तक 50 लाख करोड़ से अधिक का सहयोग कर चुका है। इस दौरान जितेंद्र सिंह, सरोज चौधरी, आर एन मिश्रा ,अनिल मिश्रा, आज्ञाराम, रामकुमार वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, रोहित कनौजिया, लकी गुप्ता, योगेश कुमार, प्रमोद सिंह, आरती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।