Tuesday, July 2, 2024
धर्म

राशिफल 14 मार्च: गुरु और शनि मकर राशि में, वृषभ और कन्या राशि वालों का हो सकता है प्रमोशन, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर.9628203064.8948895542

ग्रहों की स्थिति-राहु और मंगल वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सूर्य, बुध और शुक्र कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा मीन राशि के हो चुके हैं।

राशिफल-
मेष-थोड़ा परेशानी वाला समय कहा जाएगा। खर्च, सिरदर्द, नेत्र विकार सहित कई दिक्‍कतें हो सकती हैं। अकारण भी मन परेशान हो सकता है। मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानी रहेगी। प्रेम, संतान, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृषभ-आर्थिक मामले सम्‍पन्‍न होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की उपासना करते रहें।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार ठीक है। सिरदर्द या नेत्र विकार परेशान कर सकता है। लाल वस्‍तु का दान करें।

क‍र्क-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हुआ लेकिन प्रेम और व्‍यवसाय अभी बहुत अच्‍छा नहीं हुआ है। बजरंग बली की उपासना करते रहें।

सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। भगवान विष्‍णु की उपासना करें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। अच्‍छा और आनंददायक समय है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी आपके मित्र बनने की कोशिश करेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग समय हो सकता है लेकिन आपके हक में आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। लिखने-पढ़ने के लिए कुछ भी शुरुआत करेंगे तो आपके लिए अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-आपका पराक्रम सफलता दिलाएगा। व्‍यवसायिक लाभ दिखाई पड़ रहा है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति भी अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहत बढ़िया चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मीन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। प्रेम में सामीप्‍य है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार है। व्‍यवसायिक लाभ है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा सा जरूर ध्‍यान दें लेकिन कोई चिंता की बात नहीं दिखाई दे रही है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

————————————————————-

14 मार्च 2021 मीन संक्रांति आज, जाने आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग के बारे में हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपका शुभ समय और तिथियां

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर.9628203064

हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्च 14, 2021, रविवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है। आज सूर्योदय सुबह 06 बजकर 40 मिनट और सूर्यास्त 06 बजकर 31 मिनट पर होना है। चंद्रोदय का समय 14 मार्च की सुबह 07 बजकर 17 मिनट और चंद्रास्त की शाम 07 बजकर 28 मिनट है।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, प्रमादि संवत्सर विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942 (शर्वरी संवत्सर), फाल्गुन। प्रतिपदा तिथि शाम 05 बजकर 06 मिनट तक उपरांत द्वितीया। नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा दोपहर 02 बजकर 19 मिनट तक उपरांत रेवती | शुभ योग सुबह 07 बजकर 39 मिनट तक, उसके बाद शुक्ल योग। चन्द्रमा मीन राशि पर संचार करेगा।

आज के त्योहार और व्रत- मीन संक्रांति

आज के शुभ मुहूर्त-

अभिजीत मुहूर्त – 12:12 PM – 12:59 PM
अमृत काल – 09:08 PM – 10:52 PM
ब्रह्म मुहूर्त – 05:04 AM – 05:52 AM
सर्वार्थसिद्धि योग – Mar 14 06:40 AM – Mar 15 02:19

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल – 5:03 PM – 6:32 PM
यम गण्ड – 12:36 PM – 2:05 PM
कुलिक – 3:34 PM – 5:03 PM
दुर्मुहूर्त – 04:56 PM – 05:44 PM
वर्ज्यम् – 03:31 PM – 05:17 PM

 

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर.9628203064.8948895542