आयोजक कमल सेन ने बताया कि ज्योति यात्रा जनसहयोग से आयोजित की जाती है और इसकी सफलता के लिए आयोजन मंडल से जुड़े सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। यात्रा की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरों से भी की जाएगी। इस वर्ष का थीम है “24 साल बेमिसाल” तथा संकल्प है “हर हृदय में जलेगी मां की ज्योति, पूरी होंगी सबकी मुरादें।”
यात्रा की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती से होगी। कार्यक्रम में पंजाब का मशहूर निशान खालसा गटका ग्रुप, राजस्थान का घूमर नृत्य, फूलों की झांकियां, दुधिया रोशनी और 11 फुट लंबी मूंछ वाले विशेष अतिथि मुख्य आकर्षण रहेंगे। यात्रा में लाल झंडाधारी घुड़सवार मार्ग का पथ प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य जिम्मेदारी हिमांशु सेन, विनय गौड़, सैकी सचदेवा, साहब सिंह सचदेवा, विनय सिंह, राय अंकुरम श्रीवास्तव, मुकेश मल्होत्रा, हर्ष कालरा, सनम सिंह, ब्रह्मानंद गुप्ता सहित अन्य सदस्यों को दी गई है।
कमल सेन ने बताया कि बस्ती में पहले विजयादशमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं होता था। न रावण दहन होता था और न ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन। ऐसे में 24 वर्ष पहले श्रद्धालुओं के एक समूह ने ज्योति यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया। समय के साथ इसका स्वरूप भव्य होता गया और अब यह जिले की आस्था का केंद्र बन चुकी है। देशभर से श्रद्धालु इसमें शामिल होने आते हैं और विभिन्न लोककलाओं का आनंद लेते हैं।