Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की सहमति से स्काउट गाइड कार्यशाला 5 से

बस्ती। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द के सहमति के उपरांत दो दिवसीय जिला स्काउट मास्टर जिला गाइड कैप्टन की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में 5 और 6 मार्च को सीमेट परिसर में किया गया है। इसका प्रस्ताव प्रादेशिक मुख्यायुक्त स्काउट गाइड और अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ. प्रभात कुमार ने रखा था।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में,बच्चों के साथ गतिविधियां ठप्प पड़ गई थी अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो चले हैं,तो जिला स्काउट मास्टर और जिला गाइड कैप्टन अपने-अपने जनपदों में किस तरह से प्रशिक्षण,कार्यशाला, ,सेवा कार्य,जागरूकता रैलियों आदि का आयोजन करेंगे,इस सब पर विमर्श के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का प्रस्ताव प्रादेशिक मुख्यायुक्त स्काउट गाइड एवं लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर प्रभात कुमार ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द के समक्ष रखा, जिसको सहमति प्रदान करते हुए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश को अपने अपने जनपद से जिला स्काउट मास्टर और जिला गाइड कैप्टन को दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करने को कहा है।
कार्यशाला में मुख्य रुप से प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा जनपद बस्ती से जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय को कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।