बनकटी/ बस्ती।(बीपी लहरी) भाजपा बनकटी मंडल अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने आर.टी.ओ.पर धन उगाही करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर शिकायत किया है।
भाजपा बनकटी मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय ने 08 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि बस्ती मंडल के आर.टी.ओ.ए,आर,टी,ओ. प्रवर्तन सुरेश कुमार मौर्य द्वारा ओवरलोड ट्रकों के इन्ट्री के नाम पर साढ़े चार हजार रूपये प्रति ट्रक प्रति माह प्रायोजित तरीके से रिश्वत बेखौफ होकर वसूलने की परम्परा कायम किया गया है। मंडल अध्यक्ष ने शिकायती पत्र में लिखा है कि पड़ोस के अम्बेडकर नगर जिले में स्थित थर्मल पावर हाउस से राख की ओवरलोड हो रही ढुलाई हेतु बस्ती मंडल मुख्यालय इन्ट्री करने वाले दो सौ ट्रक हैं। जो टोल प्लाजा एक्सड़ा के रास्ते बस्ती इन्ट्री करते हैं।
इन ट्रकों का नं.यूपी 71 बीटी 0450,यूपी 71 बीटी 0451,यूपी 71 बीटी 6919, यूपी 71 बीटी 6920, यूपी 71 बीटी 6921,यूपी 71 बीटी 6922, यूपी 71 बीटी 6923,यूपी 71 बीटी 6924,यूपी 71 बीटी 6925 आदि राख की ढुलाई कर रहे ट्रकों के अलावा गिट्टी,मोरंग,आदि के ओवरलोड ट्रकों के इन्ट्री के नाम पर प्रति माह लाखों करोड़ों रुपए की वसूली कर सरकार को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिकायत कर्ता पवन पाण्डेय ने उच्च स्तरीय जांच कराकर मामले के गुनहगारों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही कराने की मांग किया है।
उपरोक्त आरोप के मामले में पूंछने पर आर.टी.ओ.सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी को हमने आवश्यक जानकारी दे दिया है।
