Friday, July 5, 2024
Others

मौजूदा राजनीति पूरी तरह सौदेबाजी पर आधारित है-प्रेम शंकर द्विवेदी

बस्ती। चौपालों के माध्यम से जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सदर विकास खण्ड के सियरापार संभलपुर किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल आयोजित की गयी। पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कांग्रेस आज भी खेत मेड़ से लेकर स्मार्ट सिटी तक जनता की पसंद है।

मौजूदा राजनीति पूरी तरह सौदेबाजी यानी खरीद फरोख्त पर आधारित है इसलिये जो दिखता है परिणाम उसके विपरीत हो जाते हैं। उन्होने ग्रामीणों को जागरूक करते हुये कहा कांग्रेस ही देश को बहुमुखी विकास की ओर ले जा सकती है। किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रदेश सचिव यिवविभूति उ्र् पिण्टू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस छल कपट, झूठ तथा धर्म जाति की राजनीति में भरोसा नही करती। इन पचड़ों से दूर कांग्रेस ने कई दशक तक देश चलाया है, बगैर नफरत और भेदभाव के देश का बहुमुखी विकास हुआ। जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां एवं वरिष्ठ कांग्रेसी रामभवन शुक्ल ने कहा नफरत की बुनियाद पर देश नही चल सकता।

जो लोग फर्जी राष्ट्रवाद का हौव्वा खड़ा करके निर्दोष लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं उन्हे वक्त आने पर माकूल जवाब मिलेगा। इसके साथ ही ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, डा. वाहिद सिद्धीकी, महेन्द्र श्रीवास्तव, भूमिधर गुप्ता, लालजीत पहलवान, गंगा मिश्रा, बृजेश आर्य, देवानंद पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, नीलम विश्वकर्मा, प्रथ्वीपाल चौधरी ने तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामधीरज चौधरी, छेदी चौधरी, शिवप्रसाद, आशा पाण्डेय, विमला पांडे, फिरोज खान, राधा, दुर्गेश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, इच्छाराम शर्मा, कंचन विश्वकर्मा, श्रीमती माया पांडे, इकबाल अहमद, सुनील चौधरी, फिरोज खान, श्यामनारायण चौधरी, राम उजागिर चौधरी, जगराम शर्मा, रामचन्द्र, रामसजीवन चोधरी, रविन्द्र कुमार यादव, रामदरस, जेठू, इन्द्रजीत, राजकिशोर वर्मा, सुमन, शिवप्रसाद गौड़, राम सिंह, अब्दुल बसर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम किसान कांग्रेस के जयंत चौधरी के संयोजन व ब्लाक प्रभारी अनुराग पाण्डेय के देशरेख में हुआ। पृथवीपाल, छेदी चौधरी शिवप्रसाद शर्मा, मालती पाण्डेय व नीलम विश्वकर्मा का स्वागत किया गया।