Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बस्ती। आज विकास खण्ड बनकटी में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका सवृद्व हस्तपुस्तिका प्रिन्ट रिच मैटेरियल एवं गणित किट का तीसरे बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण बी0आर0सी0 बनकटी पर सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड बनकटी में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं शिक्षा मित्रों को शासन के मंशा के अनुसार तरह-तरह का शिक्षण कार्य करानें का कौशल उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत शिक्षकों को बताया एवं सिखाया जा रहा है। जिससे आज तृतीय बैच के अन्तिम दिन प्रशिक्षण देते हुए ए0आर0पी0 अजय पाल, बंशराज गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता तथा दीपक पाण्डेय ने उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत भषा गणित सहित विभिन्न विषयों को कैसे सहजता से बच्चों को पढ़ाया जाय, उसका मंत्र सिखानें का कार्य शिक्षकों को कराया जा रहा है। कोविड-19 के कारण काफी दिनों से शिक्षण कक्षाएं बन्द चल रही थी जिससे वो बच्चों को उच्चारात्मक शिक्षा समय सारणी पुस्तकालय आदि शिक्षण कार्य की विधि से उनको सिखा कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी, अनीता तिवारी ने कहा कि आप लोग विधिवत् रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन करें, कोविड 19 के कारण यह सत्र हम सबके लिए चुनौती भरा सत्र है। जिसका हम सबकों बहुत ही गम्भीर होकर इसको स्वीकार करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ना है और अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। हम सबको शासन के मंशा के अनुसार अपने रवैये में बदलाव करनें की आवश्यकता है तथा महानिदेशक शिक्षा के शत प्रतिशत आदेशों का विद्यालयों में क्रियान्वयन कराना विभाग के बडे एवं छोटे अधिकारियों/कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अजय पाल, प्रभू नाथ यादव, शशी, पंचानन पाल, आरती देवी, प्रतिभा चैधरी सहित साठ लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किये तथा बी0आर0सी0 का कम्प्यूटरकृत कार्य मोहम्मद हाशिम ने किया तथा शारदा प्रसाद चैबे, शैलेन्द्र पाल, पवन कुमार ने सुचारू रूप से प्रशिक्षण संचालन में अपना योगदान दिया।