Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

लैंगिक दुराचार के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

बस्ती। विशेष कोर्ट पोक्सो एक्ट के न्यायाधीश बृजेश मणि त्रिपाठी की अदालत ने अल्प व्यस्क बालक के साथ लैंगिक दुराचार करने के मामले में एक आरोपी की जमानत अर्जी बुद्धवार को खारिज कर दी।
विशेष शासकीय अधिवक्ता कमलेश चौधरी ने अदालत को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि 27 जून 2020 को गांव निवासी सतोष कुमार ने उसके छः बर्षीय बालक को रात नौ बजे बहला फुसला कर बाग में ले गया , जहाँ उसके साथ लैंगिक दुराचार किया । न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सतोष कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
न्यूज़ अटैक, मार्तण्ड प्रभात and 4 others