Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

बैरागल में भाकियू ने जन जागरण कार्यक्रम के तहत कृषि कानून को वापस लेने की मांग की

दुबाैलिया/बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के बैरागल में भारतीय किसान यूनियन ने जन जागरण कार्यक्रम के तहत तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की।
जन जागरण को सम्बोधित करते हुए राम चन्द्र सिंह जिला उपाध्पक्ष ने कहा कि किसान जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने किसानों से अपील की जमीन बचाने मे लिए कृषि कानून को वापस लेने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। जमीन को बचाने के लिए लगातार किसानों को जागरुक किया जा रहा है। सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागू करने की मांग की। कार्यक्रम हरिप्रसाद चौधरी तहसील अध्यक्ष, राम चरित्र चौधरी तहसील प्रभारी, दीनानाथ चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, राधेश्याम चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष, जय सिंह वर्मा पंचार मंत्री, रमेश कन्नौजिया, राधेश्याम तहसील संगठन मंत्री, राम दीन कन्नौजिया, राम बुझारत, योगेन्द्र प्रसाद गिरि, द्वारिका नाथ पाण्डेय, राम सूरत चौधरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहेI