पूर्व विधायक जय चौबे, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बहनों से राखी बंधवाई
संतकबीरनगर। भाई-बहन के प्यार और विश्वास का त्यौहार रक्षाबंधन शनिवार को पूरे जिले में खुशी के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की दुआ मांगी।जिले के पैतृक गांव भिटहा में चतुर्वेदी परिवार में रक्षाबंधन का पर्व खास अंदाज में मनाया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे, सूर्या ग्रुप के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार दिए। भाइयों ने बहनों की सुरक्षा और सम्मान का वादा किया।पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला त्यौहार है और सभी भाइयों को अपनी बहनों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।