बस्ती।(प्रभाकर) उत्तर प्रदेश की गैर लाभकारी संस्था ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी के साप्ताहिक साहित्यिक संवाद मंच ‘बैठकी’ का 10वां सत्र आज ऑनलाइन आयोजित होने जा रहा है। इस बार चर्चा का विषय है ब्रिटिश साहसी, सर्वाइवल विशेषज्ञ और टेलीविजन प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स की बहुचर्चित आत्मकथा Mud, Sweat and Tears
शिक्षा सेतु इनीशिएटिव के तहत आयोजित यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा और करीब 45 मिनट तक चलेगा। इस सत्र में मुख्य वक्ता सिद्धार्थ दहिया पुस्तक में वर्णित रोमांचक अभियानों, संघर्षों और जीवन के प्रेरक अनुभवों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी इससे जुड़ सकें।
सिद्धार्थ दहिया ने हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में स्नातक और डीसीआरयूएसटी, हरियाणा से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। वे वर्ष 2014 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए भी चयनित हो चुके हैं। कॉलेज के दिनों में भी सिद्धार्थ ने कई सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है, जिससे उनका व्यक्तित्व बहुआयामी रहा है।
शिक्षा सेतु इनीशिएटिव के संयोजक गौतम कुमार ने बताया कि ‘बैठकी’ का उद्देश्य पुस्तकों और साहित्य के माध्यम से संवाद को बढ़ावा देना है, ताकि युवाओं में पठन-पाठन की आदत मजबूत हो और वे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर नए दृष्टिकोण विकसित कर सकें। उन्होंने कहा, “हर सत्र में अलग विषय, अलग वक्ता और अलग विचारधारा के साथ चर्चा होती है, जिससे प्रतिभागियों का अनुभव समृद्ध होता है। यह पहल न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए, बल्कि सभी उम्र के लोगों के लिए प्रेरणादायक है।”
संस्था के सचिव सच्चिदानंद शुक्ल ने बताया कि ‘बैठकी’ मंच शोधार्थियों, लेखकों, शिक्षकों और साहित्य प्रेमियों को एक साथ लाकर विचार-विमर्श का अवसर देता है। पिछले नौ सत्रों में कविता, कहानी, जीवनी और समसामयिक विषयों पर चर्चा हो चुकी है और इस बार बेयर ग्रिल्स की जीवनी के जरिए साहस, धैर्य और आत्मविश्वास के संदेश को साझा किया जाएगा।