बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की छात्राओं ने शुक्रवार को डीआईजी संजीव त्यागी को रक्षाबंधन बांधकर आशीर्वाद लिया। डीआईजी ने छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि रक्षा का यह धागा साधारण नहीं हैं, इसमें भाई-बहन का प्रेम, विश्वास और भरोसा बंधा हुआ है। उन्होने छात्राओं को उपहार भेंट किया।
एकेडमी के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में सभी पर्व, त्यौहार उल्लास के साथ मनाये जाने के साथ ही शिक्षकों द्वारा छात्रों को उनके महत्व से भी परिचित कराया जाता है।

डीआईजी संजीव त्यागी को रक्षाबंधन बाधने वाली छात्राओं में एकेडमी की ओजस्वी सिंह, अपूर्वा पटेल, कृतिका पाण्डेय, श्रेयांशी पाण्डेय, आराध्या सिंह, रीत कसौधन शामिल रही। उनके साथ शिक्षक रीतू चौधरी और अमन मिश्र ने मार्ग दर्शन किया।
BNT LIVE www.bntlive.com