संतकबीरनगर। संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कलजी रुस्तमपुर गांव में मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली युवती रेहाना खातून ने समाज की परवाह किए बिना अपने प्रेमी बबलू मौर्य से विवाह कर लिया। रेहाना ने पहले सनातन धर्म अपनाया और फिर दानेनाथ शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से शुक्रवार को शादी रचाई। दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने की कसमें खाईं। शादी के बाद रेहाना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वह बालिग है और उसने यह फैसला पूरी तरह अपनी इच्छा से लिया है। उसने साफ किया कि न तो उस पर कोई दबाव है और न किसी ने उसे बहकाया है।
BNT LIVE www.bntlive.com