Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने किया माडल का प्रदर्शन

बनकटी/बस्ती। सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी के 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित कला, क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिससे 200 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री ओ. एन. सिंह जी (रिटायर्ड आई ए एस) पूर्व चेयरमैन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, संस्थापक कर्मा देवी समूह, बस्ती व विद्यालय प्रबन्धक इंजीनियर अरविंद पाल तथा निदेशिका डा. अरुणा पाल द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सोमवार को आयोजित प्रदर्शनी में वि‌द्यालय के कक्षा नर्सरी से इंटरमिडिएट के छात्रों ने रोबो गुरु, चंद्रयान-3, स्मार्ट विलेज, स्मार्ट सिटी, वॉटर फाउंटेन, सीवेज ट्रीटमेंट, बायो गैस, कार्बन प्यूरिफिकेशन, हाइड्रोलिक ब्रिज, मिनी कूलर, डाइजेस्टिव सिस्टम, फोटोसिन्थेसिस, बैलेंस डाइट, ग्लोबल वार्मिंग, डैम, फॉग फाउंटेन, विंड टर्बाइन, एअर पलूशन सहित 35 माडल का प्रदर्शन किया। ACADEMY

मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण एरिया में शिक्षा की जो अलख जगाई गई है वह काबिले तारीफ है। प्रदर्शनी में छात्रों ने जो हुनर दिखाया है वह उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। तथा आगे उन्होने कहा कि वि‌द्यालयों का मुख्य उ‌द्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना होता है। विद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर अरविंद पाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के पीयूष त्रिपाठी सर, नीतू सिंह मैम, अरशद सर, संजय सर, दीपक सर, अभिलास सर अश्वनी सर, अजय सर, सचिन सर, एन के सर, पंकज सर भावना मैम, नीलू मैम, प्रगति मैम, नेहा मैम, ज्योति सिंह मैम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

Check Also

सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग – बस्ती के “एस-600 डिफेन्स प्रोजेक्ट” को क्षेत्र स्तर पर प्रथम स्थान

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग (गोरक्ष प्रांत, बस्ती) के अटल टिंकरिंग लैब …