Saturday, September 14, 2024
Others

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यछ का हुआ हुआ स्वागत

चुरेब / संत कबीर नगर| (प्रदीप अग्रहरी) ब्लाक छेत्र खलीलाबाद के भुवरिया चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का रमेशचन्द्र यादव की अगुवाई मे फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजपाल कश्यप ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किये। और कहे भाजपा राज्य मे किसान, छात्र कर्मचारी सबकी उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। लेकिन छात्रों के पास इस महंगाई में मोबाइल नहीं है। गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। सरकार का ध्यान इस पर नहीं है। प्रदेश में जंगलराज है और अपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा उनके पास बच्चे नहीं है। तो दूसरे के बच्चों के भविष्य के बारे में क्या सोचेंगे और तो और सभी सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है और पूंजीपतियों को बढ़ावा और गरीब लोगों को और गरीब किया जा रहा है सरकार के इस महंगाई में बेरोजगारी बढ़ रही है और इस महंगाई में रोजगार मांगने वाले युवाओं को भी लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है उन्होंने जनता से यह सवाल किया कि क्या आपको मास्क वितरित किया गया जनता का जवाब नहीं मिला जो कि सरकार ने विधायक की और हर प्रधान वर्ग के खातों से मास्क वितरित करने के लिए पैसा ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने कई सुविधाएं चलाई है। जो सरकार ने उसके नाम पर सिर्फ नाम बदला है। जैसे कि इकाना स्टेडियम 100 नंबर डायल आदि उन्होंने कार्यकर्ताओं के भारी भीड़ तथा उत्साह को देखकर फिर विधानसभा वार बैठक करने को कहा और हर समाजवादी के अंदर उत्साह भरते हुए कहा कि हम लोग तब तक नहीं बैठेंगे जब तक इस भाजपा के जंगलराज को उखाड़ नहीं सकेंगे और हर गरीब पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएंगे इस अवसर पर विधानसभा 313 अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कार्यकर्ताओं में प्रदेश सरकार को लेकर काफी रोष है इस भाजपा सरकार में जनता परेशान है नौजवान बेरोजगार हैं प्रवासी मजदूर बाहर से आकर दाने-दाने को मोहताज हैं सरकार द्वारा चलाई गई प्रवासी मजदूरों की योजना का लाभ नहीं मिला 25 लाख करोड़ का पैकेज वी 15 लाख करोड़ की तरह लॉलीपॉप रहा इस सरकार में सभी योजनाएं कागज में ही दिखाई देती हैं और उसका कोई लाभ नहीं मिलता है इस असर पर मौजूद रहे समाजसेवी ऋतुराज यादव लाल चंद्र चौधरी जावेद खान दशरथ चौहान धर्मेंद्र कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख अब्दाल खान जगत नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव उपाध्यक्ष सार्जन यादव संदीप यादव राजेश सोनी सेराज खान नजीबुल्लाह अबरार अहमद नईम खान अशोक यादव मनीराम मिथिलेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।