Breaking News

मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर,मुंडेरवा की करोड़ों की सरकारी भूमि पर भू माफिया द्वारा किया जा रहा है कब्जा

बस्ती, 24 जून। मुंडेरवा नगर पंचायत में करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी बंजर भूमि और हनुमान मंदिर की जमीन पर भू माफिया अवैध कब्जा कर रहा है। स्थानीय पुलिस और राजस्व महकमे के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं। आरोपी इतना दबंग है कि इलाके में उसके खिलाफ मुंह खोलने की कोई हिम्मत नही करता है। हल्लौर नगरा निवासी रामानंद पुत्र हनुमान ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर तत्काल कार्यवाही की मांग किया।

शिकायत में बताया गया है कि रेलवे क्रॉसिंग के बगल स्थित मुण्डेरवा लोहदर के गाटा संख्या 183, रकबा 0.1330 हेक्टेयर भूमि को श्रीमती सुशीला पत्नी उजागीर,निवासी तिघरा,तप्पा जगन्नाथपुर,परगना महुली पश्चिम, तहसील व जिला बस्ती ने खरीदा लिया है। लेकिन क्रय की गई भूमि से कहीं अधिक दो गुना क्षेत्रफल में बंजर भूमि और हनुमान मंदिर की ज़मीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। बताया गया है कि रमेश चौधरी नामक व्यक्ति,जो एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है,वहां मकान व कामर्शियल दुकान बिना नक्शा पास कराये दुकानें बनवा रहा है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह सब कुछ हल्का लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से हो रहा है,जिससे भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। नगर पंचायत की यह ज़मीन भविष्य में किसी महत्वपूर्ण योजना या विकास कार्य के लिए उपयोगी हो सकती है। ऐसे में, प्रशासन से मांग की गई है कि भूमि को तत्काल खाली कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय।जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता
को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शिकायतकर्ता या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो कथित माफिया और उसके सहयोगी जिम्मेदार होंगे।

Check Also

बसपा की ऐतिहासिक रैली से मिली संजीवनी- लवकुश पटेल

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने लखनऊ …