Breaking News

विद्यालयों के समायोजन के फैसले को वापस ले सरकार- दीनदयाल त्रिपाठी

मेधा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बस्ती। परिषदीय विद्यालयों के समायोजन के विरोध में मंगलवार को    मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सी.आर.ओ. को सौंपा। मांग किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार शिक्षा विरोधी इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस ले।
ज्ञापन देने के बाद मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समान अवसर दिये जाने की जिम्मेदारी केन्द्र और राज्य सरकार की है। शिक्षा अमीरी, गरीबी के दो पाटों में पिस रही है। परिषदीय विद्यालयों में अब अधिकांश गरीबों के बच्चे पढते हैं। कहा कि सरकार को उन्हें बेहतर शिक्षा देकर सुयोग्य नागरिक बनाना था कहां स्कूल ही बंद करने का फरमान आ गया है। मेधा निरन्तर शिक्षा के सवाल पर संघर्षरत है। शिक्षा के बाजारीकरण और स्कूलों को बंद किये जाने के विरोध में चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। आगामी 28 जून को बापू प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कर सरकार से मांग किया जायेगा कि शिक्षा विरोधी अपने निर्णय को वापस ले।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, प्रमोद यादव, राहुल तिवारी, अंशू चौरसिया, ग्रीश चन्द्र गिरी, प्रतीक मिश्र, प्रशान्त मिश्र आदि शामिल रहे ।

Check Also

पत्नी पीड़ित पति ने डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर पाण्डेय ने …