Breaking News

रमा एंड साफ्टदेव कम्प्यूटर सेंटर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नववर्ष

बस्ती। नये साल के शुभ अवसर पर रमा एंड साफ्टदेव कम्प्यूटर सेंटर के हेड ऑफिस, बरदहिया बाजार, मेहदावल रोड, बस्ती में हर्षोल्लास के साथ नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेंटर से जुड़े छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को नववर्ष की बधाई देने के साथ हुई। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं को नये साल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और जीवन में सकारात्मक सोच, अनुशासन तथा लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता पर बल दिया।
शिक्षकों ने कहा कि नया साल केवल कैलेंडर बदलने का अवसर नहीं है, बल्कि स्वयं को बेहतर बनाने, नई तकनीकों को सीखने और अपने भविष्य को संवारने का संकल्प लेने का समय है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और निरंतर अभ्यास के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में शिक्षक शुभम सर, नीतू चौधरी, साक्षी चौधरी, प्रियांक्षी चौधरी, अमन यादव, संतोष राना, सुभांशु कुमार, करन सिंह, सुजीत चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें नये साल में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहां छात्रों के चेहरे पर नई उम्मीद और आत्मविश्वास देखने को मिला। रमा एंड साफ्टदेव कम्प्यूटर सेंटर परिवार ने नववर्ष के इस अवसर को शिक्षा, संस्कार और प्रेरणा से जोड़ते हुए यादगार बना दिया।

Check Also

बनकटी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राला की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत

बनकटी/बस्ती (वकील सिद्दीकी)।सोमवार की देर रात बनकटी कन्या इंटर कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क …