Breaking News

वेदित्व एकेडमी का भव्य उद्घाटन, कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए बड़ी पहल-प्रोफेशनल कोर्स और स्कॉलरशिप की सुविधा

बस्ती। जनपद के शिक्षाक्षेत्र में एक नई शुरुआत के रूप में वेदित्व एकेडमी का शुभारंभ शुक्रवार को मालवीय रोड स्थित संस्थान परिसर में धूमधाम से किया गया। एकेडमी के निदेशक सीए अभिषेक मणि त्रिपाठी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, शिक्षाविद एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निदेशक सीए अभिषेक मणि त्रिपाठी ने कहा कि “शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। हमारा उद्देश्य है कि कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सभी तक पहुँच सके।” उन्होंने बताया कि कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों के साथ-साथ यहाँ पर कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स जैसे सीए, सीएस, सीएमए, बी.कॉम, एम.कॉम, इंटरमीडिएट (कॉमर्स), टीally, अकाउंटिंग, टैक्सेशन, जीएसटी ट्रेनिंग आदि की भी बेहतर व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि संस्थान में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाएं, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन और करियर काउंसलिंग की सुविधा भी छात्रों को दी जाएगी। गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप योजना लागू की गई है, जिससे आर्थिक तंगी के कारण किसी की शिक्षा बाधित न हो।

सीए अभिषेक मणि त्रिपाठी ने आगे बताया कि आने वाले समय में संस्थान में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल और जॉब-ओरिएंटेड ट्रेनिंग के कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे ताकि छात्र रोजगार के अवसरों के लिए पूर्णतः तैयार हो सकें।

कार्यक्रम में नगर के कई प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों और अभिभावकों ने संस्था की पहल की सराहना की और कहा कि बस्ती में इस तरह का प्रोफेशनल शिक्षा केंद्र खुलना युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है।

Check Also

पत्नी पीड़ित पति ने डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर पाण्डेय ने …