Breaking News

डी.फार्मा (एलोपैथ) में प्रवेश प्रारंभ — डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बस्ती में सीमित सीटें

बस्ती। जनपद के बसुआपार गोटवा स्थित डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डी.फार्मा (एलोपैथ) कोर्स में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। संस्थान प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष प्रवेश के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं।

संस्थान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, अनुभवी शिक्षकों और बेहतर प्रयोगशाला सुविधाओं के लिए जाना जाता है। संस्थान की ओर से बताया गया है कि इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी और प्रवेश से संबंधित विवरण के लिए पोस्टर पर दिए गए नम्बर पर तुरंत संपर्क करें।

डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने क्षेत्र के युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है।

निदेशक डॉ आलोक रंजन वर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ है जिन छात्र छात्राओ को प्रवेश लेना हो अतिशीघ्र कार्यलय में संपर्क स्थापित कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराए।

Check Also

बस्ती के शिवम पांडेय ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और …