Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

कंबाइन स्वामियों की तहसील वार होगी बैठक दिए जाएंगे आवश्यक निर्देश –अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय

संतकबीरनगर।(जितेन्द्र पाठक)| अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में पराली/फसल अवशेष/कृषि अपशिष्ट/कूड़ा को जलानें से रोकने एवं इनके उचित प्रबन्धन के दृष्टिगत जनपद कें कम्बाइन हार्वेसिंग मशीन के स्वामियों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16.09.2020 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक आयोजन का समय तहसीलवार निर्धारित किया गया है। जिसमें खलीलाबाद तहसील से सम्बन्धित कम्बाइन हार्वेसिंग मशीन के मालिक एवं सम्बन्धितो की बैठक प्रातः 09.30 बजे से 10.15 बजे तक तत्पश्चात मेंहदावल तहसील प्रातः 10.30 बजे से 11.15 बजे तक तथा धनघटा तहसील से जुड़े कम्बाइन मालिकों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक प्रातः 11.30 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक आयोजित की जायेगी।