Breaking News

यूरो किड्स के छात्रों ने वृद्धाश्रम में फल एवं मिठाइयो का वितरण किया

बस्ती। यूरो किड्स स्कूल पचपेड़िया रोड शाखा के बच्चों ने वृद्धा आश्रम बनकटा में फल, मिठाई आदि का दान कर एक सराहनीय पहल की। माननीय अमर मणि पांडेय जी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा। यह पुनीत कार्य दान उत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत कराया गया था।

प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना पांडेय ने कहा, “वृद्धजनों की सेवा हमारा नैतिक कर्तव्य है। यूरो किड्स स्कूल सामाजिक उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देता है।”

प्रशासनिक अधिकारी दिव्या पाठक ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे लिए गर्व का क्षण है। वृद्ध आश्रम के निवासियों के साथ जुड़कर हम प्रसन्न हुए।”

अध्यापिकाएँ लक्ष्मी वर्मा, सुमन गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव, और आराध्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बच्चों के इस नेक कार्य ने वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान लाई।

यूरो किड्स स्कूल सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के अन्य लोग भी इस नेक कार्य में सहभागी बनकर वृद्धजनों के जीवन में खुशियाँ भर सकते हैं। बच्चों की इस पहल ने सेवा और करुणा की भावना को बढ़ावा दिया है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

Check Also

बहु उपयोगी है खोया पाया शिविर- डा. वी.के. वर्मा

दुर्गा पूजा मेले में बिछड़ों को अपनों से मिलाया बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन …