Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

मरम्मत कार्य मे काफी अनिमियता फटी बोरियो से तटबंध बचाने की कोशिश

दुबौलिया/बस्ती। टकटकवा गांव के पास हो रही मरम्मत कार्य को रोकने के लिए कार्यों में काफी अनियमितता हो रही है।आधी भरी बोरी मिट्टी, जो ट्राली से नीचे गिराते समय फट जा रही है ।जो ट्रालियां मिट्टी लेकर आ रही है।ओ भी आधी है।जबकि पैसा पूरे का ।वही बाढखंड के जिम्मेदारो की मौजूदगी मे ये सब हो रहा है।बुधवार को अधिशासी अभियंता के निरिक्षण मे आधी बोरी मिट्टी को लेकर ठिकेदारो को फटकार लगाई थी।