Breaking News

पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी ने मकर संक्रांति पर कैदियों के लिए सौंपे कंबल

-जिला कारागार में जरूरतमंद बंदियों को ठंड से राहत देने की सराहनीय पहल

बस्ती। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को जिला कारागार बस्ती में पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद कैदियों के लिए कंबल वितरण हेतु कंबल सौंपे गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए संस्था की इस पहल की सभी ने सराहना की।
सोसाइटी के संस्थापक सरदार जगबीर सिंह एवं सचिव अमृतपाल सिंह सनम ने जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक एसपी मिश्रा तथा जेलर राजीव मिश्रा को कंबल सौंपते हुए आग्रह किया कि इन्हें जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों में वितरित कराया जाए, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। अधिकारियों ने संस्था के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार हरभजन सिंह, हरदीप सिंह दीपू, तरुण मिनोत्रा, सरदार राजेन्द्र सिंह काका (पूर्व जेल विजिटर), कुलवंत सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, गंगाराम गौतम, जसपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, डिप्टी सिंह, सर्वजीत सिंह, मनमीत सिंह, सतेन्द्र सिंह राजा एवं रवि सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे सेवा कार्य समाज में मानवीय संवेदनाओं और परोपकार की भावना को मजबूत करते हैं।

Check Also

रूधौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैंदान में उतरेंगे मनोज चौधरी

बस्ती। आगामी विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में होना हो कठाके की ठंड में भी …