51 ब्राह्मणों का समूह हुआ ठगी का शिकार
बस्ती :- बस्ती जिले से 51 ब्राह्मणों का समूह ठगी का शिकार हो गया। हुआ ये कि बस्ती और अयोध्या के 51 पंडितो का समूह सीतापुर जिले में किसी गांव में पूजा करवाने गया था।14 दिन की पूजा रही ।मन लगा के 14 दिन पूजा किया गया।जब चलने लगे तो भरपूर दक्षिणा मिली ।सभी खुशी खुशी घर जाने की तैयारी करने लगे तभी एक ब्राह्मण को दक्षिणा में मिले रुपए के असली होने पर संदेह हुआ। दक्षिणा में 100, 200, 500 और 2000 के कुल साढ़े पांच लाख रुपए दिए गए थे।
। जांच किया गया तो पता चला कि सारे नोट फर्जी है। इस बात को लेकर शोर मच गया आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ।पुलिस बुलाई गई लेकिन यजमान तब तक जा चुके थे एक व्यक्ति मिला जिसको पकड़ के पुलिस को सौंप दिया गया। और अंत में सब ब्राह्मण खाली हाथ घर लौट आए।