Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पंजीकरण प्रारम्भ

बस्ती। बस्ती कलवारी रोड पर अक्सड़ा स्थित बीडी ग्लोबल एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल में सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी को आयोजित होने वाले टूर्नामेन्ट के लिये 20 जनवरी से क्रिकेट टीमों का पंजीकरण शुरू हो गया है।

यह जानकारी देते हुये संस्थापक श्यामलाल चौधरी ने बताया कि 10-10 ओवरों के टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को 25 हजार एवं उप विजेता टीम को 15 हजार का इनाम दिया जायेगा। इसके साथ ही कई सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होने बताया कि एकेडमी के शानदार प्लेग्राउण्ड में दर्शकों के बैठने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से की जायेंगी। उन्होने कहा विजेता, उपविजेता एवं मैन ऑफ दि मैच को टी शर्ट दिया जायेगा। इच्छुक टीमें कालेज पहुंचकर कार्यालय में पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकती हैं।