Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी प्रधान के साथ ग्रामीणों में वितरित किए कंबल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)।शनिवार को नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सड़हरा मे सजे मंच ने भारत की पुरानी संस्कृति की अद्भुत तश्वीर प्रस्तुत किया। जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी मे मंदिर के महंथ और मस्जिद के मौलाना का एक साथ ग्रामीणों की करतल ध्वनि के बीच सम्मान हुआ तो गंगा जमुनी संस्कृति का नायाब नमूना नजर आने लगा। जिला पंचायत वार्ड नंबर 21 के संभावित दावेदार निहाल चन्द पाण्डेय और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तारिफ अली उर्फ राजू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम मे एसआर के एमडी एवं वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचते ही ग्रामीणों मे जोश भर गया। गांव निवासी रिटायर्ड कर्मियों, प्रतिभावान युवाओं के साथ बड़े बुजुर्गों का मुख्य अतिथि राकेश चतुर्वेदी ने माल्यार्पण करके और साल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले आयोजक मण्डल से लेकर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का ऐतिहासिक स्वागत किया। सैकडों ग्रामीणों मे कंबल वितरित करने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जरूरत मंदों की मदद और बुजुर्गों का सम्मान करना उनकी पारिवारिक रीति है। प्रतिभाओं के सम्मान से जहां युवाओं मे ऊर्जा का संचार होता है वहीं बुजुर्गों के सम्मान से आदर्श समाज का निर्माण होता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं के इस प्रयास से समाज मे आपसी भाईचारा और सौहार्द की नींव और मजबूत होगी। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि विकासोन्मुखी और सामाजिक संरचना को मजबूत बनाने वाले युवाओं को समुचित प्रतिनिधित्व मिले तो समाज और राष्ट्र के नव निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे पहले कंबल वितरण कार्यक्रम को युवा समाजसेवी धीरज पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि तारिफ अली उर्फ राजू, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र यादव ने भी संबोधित किया। युवा समाजसेवी निहाल चन्द पाण्डेय ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। इस दौरान अजय मिश्र, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, भीम यादव, हसरत अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।