Friday, September 13, 2024
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 56 और लोगों की मौत, 5649 नए मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गई तथा इसके 5649नए मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 3976 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5649 नए मामले सामने आये। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 205731 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 62144मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।