रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने गोद लिए 11 टीवी मरीजों को पौष्टिक पोटली का वितरण किया
बस्ती। दिनांक 15 अप्रैल 2025 टीवी निश्चय दिवस के अवसर पर छह रोग हॉस्पिटल बस्ती पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के द्वारा गोद लिए गए टीवी मरीजों में पौष्टिक पोटली का वितरण किया गया गोद लिए गए 11 मरीजों में पोटली का वितरण किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के के रोटेरियन मुनीरूद्दीन अहमद रोटेरियन राजेश कुमार ओझा रोटियां मनीष कुमार सिंह टीवी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर एफ हुसैन डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अखिलेश चतुर्वेदी गौहर अली उपस्थित रहे क्लब के सचिव रूटेड लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि अब तक कल 200 मरीजों को गोद लेकर क्लब जिले में प्रथम स्थान पर है भविष्य में भी मरीज को गोद लेकर उनकी देखभाल की जाएगी