Wednesday, April 23, 2025
बस्ती मण्डल

बेलवाडाड़ में आम्बेडकर पार्क का शिलान्यास एवं प्रतिमा अनावरण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

बस्ती, आज मंगलवार को जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक में स्थित ग्राम बेलवाडाड़ में आयोजित डॉ. भीमराव आम्बेडकर पार्क के शिलान्यास, प्रतिमा अनावरण एवं आम्बेडकर जयंती समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में सामाजिक न्याय, समता और आत्म-सम्मान के प्रतीक डॉ. भीमराव आम्बेडकर के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में महादेवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दूधराम जी को अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल न हो पाने का खेद व्यक्त करते हुए, संयोजकों ने ग्रामीणों एवं नागरिकों के सहयोग की सराहना की। विधायक दूधराम जी की अनुपस्थिति में, ग्राम प्रधान श्री रामफेर और बीडीसी प्रतिनिधि एवं पूर्व श्री नंदू जी ने मुख्य रूप से प्रतिमा अनावरण का कार्यभार संभाला। उनके करकमलों से डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया और पार्क के सौंदर्यीकरण तथा शिलान्यास की शुभारंभिक कार्यवाही संपन्न की गई।

आयोजन के दौरान, ग्रामवासियों ने स्वेच्छा से पार्क की सफाई, सजावट तथा तैयारियों में भागीदारी निभाई। साथ ही, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वक्तव्य और सामाजिक संवाद के माध्यम से डॉ. आम्बेडकर के विचारों को उजागर करने का प्रयास किया गया। जसवंत कुमार ने बताया कि यह आयोजन दलित समाज की अस्मिता और अधिकारों की दिशा में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध हुआ।

आयोजक संस्था Tree Initiatives Society एवं बेलवाडाड़ के नागरिकों के सम्मिलित प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम ने डॉ. आम्बेडकर के आदर्शों और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल प्रयास किया है।