चित्रांश क्लब महिला बिंग की मासिक बैठक सम्पन्न
बस्ती। चित्रांश क्लब महिला विंग बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अरोरा जी के निवास पर क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। क्लब की बैठक” इतनी शक्ति हमें दे न दाता” क्लब के ध्येय गीत से प्रारंभ किया गया। बैठक में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। क्लब की संरक्षिका संध्या दिक्षित एवं महामंत्री सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी सामाजिक सरोकार से जुड़ते हुए समाज हित में और बेहतर कार्य किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से रेखा चित्रगुप्त, लक्ष्मी अरोरा, संध्या दिक्षित ,प्रतिमा श्रीवास्तव, सुमन, र्रोमी वाधवा ,ममता श्रीवास्तव, उर्मिला पाठक, विमल सेन, मधु आदि क्लब की पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थिति रही।