Tuesday, April 29, 2025
देश

ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर के नेतृत्व में जगम्मनपुर में बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रामपुरा(जालौन)। विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने संबोधन में अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि, “बाबा साहब ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए जो योगदान दिया है, वह युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि ‘पंच तीर्थ’ की स्थापना, छात्रवृत्तियाँ, सामाजिक न्याय से संबंधित योजनाएँ वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इस गरिमामयी अवसर पर राघवेन्द्र पांडेय(जिला पंचायत सदस्य), बृजेश प्रजापति(पूर्व जिला पंचायत सदस्य), रवि मिश्रा, भानुप्रताप(प्रधान, उधोतपुरा), हरेन्द्र चंदेल, रोहित मिश्रा, नरेन्द्र सिंह टिप्पे, सागर सोनी, तुलाराम निषाद, मुकेश गौतम, अनुज गौतम, सत्यभान दोहरे सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। सभी ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया l

कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, संविधान में निहित अधिकारों और बाबा साहब की प्रेरणाओं पर भी चर्चा की गई। अंत में अजीत सिंह सेंगर ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।