पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बस्ती में नवोदय स्थापना दिवस एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का धूम- धाम से आयोजन किया गया
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में नवोदय स्थापना दिवस तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अमिता सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने नवोदय शिक्षण संस्थानों के उद्देश्य और डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय के संदेश को याद दिलाया। नवोदय विद्यालय की स्थापना करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को विशेष रूप से याद किया गया। प्राचार्या ने बताया कि 13 अप्रैल 1986 को उनके दूरदर्शी निर्णय से देशभर में नवोदय विद्यालयों की स्थापना हुई, जो ग्रामीण प्रतिभाओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
नवोदय स्थापना दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय के बारे में भाषण और कविता पाठ प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षकों ने भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक योगदान और शैक्षिक विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपप्राचार्य राकेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी पंकज तिवारी, दिलीप कुमार, संध्या, नवनीत कुमार, राजकुमार प्रसाद,मीनम पाण्डेय, सुनीता देवी, आलोक सिंह, शांभवी सिंह, अमित सिंह, विनीता बाजपेयी एवं सुमित पाण्डेय सहित समस्त स्टॉफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्राचार्या डॉ. सक्सेना ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन शिक्षा और समाज में समानता के प्रति हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।