बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जगह-जगह पहुंचे पूर्व सदर विधायक “जय चौबे” ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
संत कबीर नगर:-बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती पर खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सोमवार की सुबह से ही गांव नींबा होरिल,देवरिया गंगा,दरुआ जप्ति,खलीलाबाद शहर के बैंक चौराहे पर स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं जगह-जगह गांवों में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे का आयोजक मंडल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खलीलाबाद शहर के बैंक चौराहे पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष “बलिराम यादव”,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता “नित्यानंद” के साथ पूर्व विधायक ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार भारतीय संविधान के निर्माता वंचितों,दलितों को उनका अधिकार दिलाना बाबा साहब का संकल्प था। वे सामान्य मनुष्य नहीं,बल्कि एक महामानव थे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर “भारत रत्न”लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। इसलिए राष्ट्र और समाज के कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए बाबा साहेब के सपनों को भारतीय जनता पार्टी की “डबल इंजन” की सरकार साकार कर रही है।इस दौरान रामाशीष, चंद्रशेखर कनौजिया “राणा”सभानंद,रामनिहोर,अमित कुमार,जितेंद्र कुमार राव,मुकेश कुमार आजाद,राज जाटव,दिलीप शर्मा,बब्लेश गौंड़,मुलायम यादव,कृष्ण नारायण यादव,दिलीप शर्मा,अवधेश सिंह,अभयनंदन सिंह,संदीप सिंह,अजय पांडे,सुशील सिंह,मुमताज अहमद ब्लाक प्रमुख “प्रतिनिधि”,मयंक सिंह, दयाराम कनौजिया पूर्व जिला महामंत्री,नई सभा जिला अध्यक्ष “गोरख शर्मा” सहित आदि लोग रहे मौजूद।