मसदर विधायक जय चौबे की पहल पर बुधा टूटी सड़क पर शुरू हुआ कार्य
संतकबीरनगर- बारिश की वजह से गड्ढों में तब्दील हुई बुधा सड़क पर सदर विधायक जय चौबे की पहल से कार्य चालू किया गया क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्य के लिए खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आए दिन गड्ढे की चपेट में आने से लोग चोटिल हो रहे थे सदर विधायक की इस पहल से जहां राहगीरों को राहत मिलेगी वही लोग अब इस मार्ग से सुगमता पूर्वक यात्रा कर सकेंगे।आपको बता दे बुधा चौराहे से एनएच 28 तक सड़क बारिश की वजह से गड्ढों में तब्दील हो गई थी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सदर विधायक जय चौबे से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे और स्थानीय ग्रामीणों ने रोड निर्माण की मांग की थी सदर विधायक ने तत्काल एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया था कि जल्द ही रास्ते का निर्माण हो सदर विधायक की पहल से आज सड़क पर निर्माण कार्य चालू हो गया निर्माण कार्य होने से जहां क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है वहीं लोगों ने विधायक के इस पहल की सराहना की है।