विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजीठ में अजीत सिंह सेंगर ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित, वार्षिकोत्सव में बिखरी प्रतिभा की चमक………
-मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रामपुरा(जालौन) l प्राथमिक विद्यालय मजीठ में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अजीत सिंह सेंगर(ब्लॉक प्रमुख रामपुरा) ने मेधावी एवं होनहार छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया । उनके करकमलों से सम्मान प्राप्त कर छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि “बच्चों की प्रतिभा को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की आत्मविश्वास वृद्धि करते हैं, बल्कि शिक्षा की दिशा में समाज को भी जागरूक करते हैं।”
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शैक्षिक उपलब्धियों ने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में उन्होने विद्यालय परिवार की इस सुंदर पहल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंजीत सिंह, सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर सौरभ, सेवानिवृत्त शिक्षक नजर मोहम्मद, शिक्षकगण राजीव थापक, राजेन्द्र पाल, बृजेन्द्र दूरवार तथा ग्राम के अनेक सम्मानित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।