Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन ने शिक्षिक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया

बस्ती। सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन के आव्हान पर आज शिक्षक दिवस पर पूरे देश के शिक्षकों ने अभिभावकों के असहयोग एवं सोशल मीडिया पर शिक्षकों को चोर लुटेरा इत्यादि अपशब्दों के उपयोग करने के विरोध में काला दिवस मनाया इसी क्रम में बस्ती के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि हम पूरी जिम्मेदारी से बच्चों को पढ़ाते हैं और प्रबंध तंत्र हम लोगों को समय पर वेतन देता है लेकिन मार्च से ही कोविड-19 के कारण अभिभावक स्कूलों में फीस नहीं जमा कर रहे हैं मैनेजमेंट अपने स्रोतों से वेतन दे रहा है लेकिन कब तक देगा अभिभावकों के असहयोग एवं सरकार द्वारा भी कोई सुविधा निजी विद्यालयों के शिक्षकों को नहीं दी जा रही है इसलिए मजबूर होकर आज हम सब शिक्षक काला दिवस मना रहे हैं शिक्षकों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अभिभावक शिक्षकों को चोर लुटेरा एवं अपशब्दों के साथ उपयोग कर रहे हैं अगर शिक्षक ने किसी भी अभिभावक को फीस के लिए फोन किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं ऐसे में हम सभी शिक्षक आज मजबूर होकर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने को मजबूर है। प्रदेश संगठन मंत्री अनूप खरे ने कहां की बहुत ही दुर्भाग्य बात है कि जिस दिन शिक्षकों को विद्यालयों के बच्चों द्वारा भगवान के रूप में पूजा जाता था उसी दिन आज शिक्षक काला दिवस के रूप में मना रहे हैं उन्होंने कहां की कुछ ऐसे लोग जो अभिभावकों और शिक्षकों के बीच में सोशल मीडिया पर भेदभाव उत्पन्न कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सुध ले कर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि आज भी अभिभावक और शिक्षक एक सिक्के के दो पहलू हैं जो एक दूसरे से के सहयोग से बच्चों को आगे बढ़ाते हैं। धन्यवाद देने वालों में संरक्षक अशोक शुक्ला, अरविंद पाल महामंत्री शैलेश चौधरी ,जेपी सिंह उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ,मुकेश खंडेलवाल, राजेश मिश्रा, सुयश जयसवाल, जे पी एस एकेडमी के प्रबंधक जे पी त्रिपाठी,राजीव कुमार आदि।